53 Projects Worth 113 Crore Approved सात अल्पसंख्यक जिलों के 15 खण्डों के लिए 113 करोड़ रुपये की 53 परियोजनाओं को मिली मंजूरी

0
361
53 Projects Worth 113 Crore Approved

53 Projects Worth 113 Crore Approved सात अल्पसंख्यक जिलों के 15 खण्डों के लिए 113 करोड़ रुपये की 53 परियोजनाओं को मिली मंजूरी

आज समाज डिजिटल , चंडीगढ़ : 

53 Projects Worth 113 Crore Approved  : हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आज यहां हुई प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के लिए ग‌ठित राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति की बैठक में चिन्हित सात अल्पसंख्यक जिलों फतेहाबाद, नूंह, कैथल, कुरुक्षेत्र, सिरसा, पलवल और यमुनानगर के 15 खण्डों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास आदि की 113 करोड़ रुपये की 53 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। इन परियोजनाओं को अंतिम मंजूरी के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के पास भेजा जाएगा।

मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि फतेहाबाद के दो खण्डों- रतिया और जाखल में 6 परियोजनाओं पर 10.79 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। (53 Projects Worth 113 Crore Approved) इन परियोजनाओं में सरकारी स्कूलों में 14 टिंकरिंग लैब, 11 बहुउद्देशीय हॉल और दो समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्रों (सीएमटीसी) का निर्माण कार्य शामिल है।

दो खण्डों में 5 परियोजनाओं पर 12.66 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे

बैठक में बताया गया कि नूंह जिला के 4 खण्डों- नूंह, फिरोजपुर झिरका, नगीना और पुन्हाना में 14 परियोजनाओं पर 47.40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। (53 Projects Worth 113 Crore Approved) इनमें पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 48 स्टाफ क्वार्टर और प्रत्येक खण्ड में चार सीएमटीसी का निर्माण कार्य शामिल है।

मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि गुहला और सीवान दो खण्डों में 5 परियोजनाओं पर 12.66 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में दो मिनी ऑडिटोरियम और प्रत्येक ब्लॉक में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए दो सीएमटीसी का निर्माण कार्य शामिल है। (53 Projects Worth 113 Crore Approved) इसके अलावा चीका में वृद्धाश्रम भी बनाया जाएगा।

बैठक में कुरुक्षेत्र जिला के पिहोवा खण्ड के लिए 5.32 करोड़ रुपये की 2 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें एक सीएमटीसी, एक कौशल विकास केंद्र भवन के निर्माण के साथ-साथ प्रशिक्षण केंद्र के लिए मशीनरी व उपकरण और फर्नीचर आदि की खरीद शामिल है। (53 Projects Worth 113 Crore Approved) मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि जिला सिरसा के चार खण्डों-बारागुधा, डबवाली, ऐलनाबाद और ओढान में 16 परियोजनाओं पर 28 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें सरकारी स्कूलों में 144 अतिरिक्त कक्षों, स्वयं सहायता समूहों के लिए चार सीएमटीसी, दो पीएचसी और एक सीएचसी का निर्माण कार्य शामिल है। इसके अलावा, सिविल अस्पताल ऐलनाबाद में 20 बिस्तरों वाले मातृ एवं शिशु विंग के निर्माण को भी मंजूरी प्रदान की गई है।

हथीन खण्ड में पांच परियोजनाओं पर 4.87 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे

बैठक में बताया गया कि पलवल के हथीन खण्ड में पांच परियोजनाओं पर 4.87 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें स्वयं सहायता समूहों के लिए सीएमटीसी का निर्माण, 30 सरकारी स्कूलों की चारदीवारी, 12 सरकारी स्कूलों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का कार्य शामिल हैं। (53 Projects Worth 113 Crore Approved)  इसके अलावा, बैठक में सरकारी स्कूलों में शौचालय (6 लड़कियों के लिए और 3 लड़कों के) के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है।
बैठक में यमुनानगर जिले के छछरौली खण्ड के लिए 4 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें सीएचसी, खिजराबाद में डॉक्टरों के लिए आवासीय भवनों का निर्माण, मल्टी स्पेशलिटी हॉल, 11 आंगनवाड़ी केंद्र, ऑडिटोरियम भवन और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए सीएमटीसी का निर्माण करना शामिल हैं।

Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी 

Connect With Us: Twitter Facebook