53.25 percent votes cast in Dantewada assembly seat: दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर 53.25 फीसदी लोगों ने डाले वोट

0
351

एजेंसी, रायपुर। छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान संपन्न हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ था और मतदान के समय की समाप्ति अपराह्र तीन बजे तक 53.25 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। अधिकारियों ने बताया कि मतदान का समय समाप्त होने पर विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारे थी। इससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा है। जिले के कटेकल्याण क्षेत्र में परचेली गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग लगायी थी जिसे सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया है। क्षेत्र में मतदान शुरू होने से पहले सुबह लगभग 6 बजे चिकपाल मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी चंद्रप्रकाश ठाकुर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में खराबी के कारण मतदान कुछ देर तक बाधित हुआ। क्षेत्र में नक्सली धमकी के बाद भी मतदाताओं ने मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कई मतदाता मतदान करने के लिए इंद्रावती नदी पारकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे।अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा क्षेत्र में 188263 मतदाता हैं। जिनमें 89747 पुरुष मतदाता तथा 98876 महिला मतदाता शामिल हैं। क्षेत्र में मतदान के लिए 273 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। मतगणना 27 सितम्बर को होगी। उपचुनाव में कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले दो नक्सलियों कंचा भीमा और नीलु ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। उन्होंने भी आज मतदान में हिस्सा लिया। उन्होंने किरंदुल क्षेत्र के गुमियापाल के मतदान केंद्र में मतदान किया है।क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस के लगभग 18 हजार जवानों को तैनात किया गया है। वहीं क्षेत्र में ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।