Anti Drug Awareness Program Organized : नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 52वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
219
Anti Drug Awareness Program Organized
  • चुनौती और समस्याओं का समाधान नशा नहीं : डॉ. अशोक कुमार

 

Aaj Samaj (आज समाज),Anti Drug Awareness Program Organized, पानीपत :  हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन साहब के आदेशानुसार ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा हरियाणा राज्य के सभी ज़िलों में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इस कड़ी में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 52वां कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रभारी सुमन की उपस्थिति में यह कार्यक्रम पूर्ण हुआ। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को बताया कि ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह साहब एक सकारात्मक सोच के साथ नशा मुक्त हरियाणा बनाने में जुट गए हैं।

 

चुनौतियां और समस्याएं आएंगी लेकिन उनका समाधान अवसाद और नशा नहीं है

राम गुरुकुल गमन लघुकथा के माध्यम से युवा पीढ़ी को एक संदेश दिया जा रहा है कि जब भगवान राम को जीवन में अनेक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, लेकिन आदर्श मूल्यों का त्याग नहीं किया। तभी वे मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। इसी प्रकार प्रत्येक मनुष्य के जीवन में अनेक चुनौतियां और समस्याएं आएंगी लेकिन उनका समाधान अवसाद और नशा नहीं है। उन्होंने विभिन्न प्रकार के नशों पर कुठाराघात करते हुए नशे से दूर रहने के उपाय और अनेक सावधानियों की बारे जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा ब्यूरो के गठन के पीछे मुख्य लक्ष्य नशा मुक्त हरियाणा का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि नशा किसी भी रूप में मनुष्य के लिए अच्छा नहीं है। एक कविता और गायन के माध्यम से भी उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को राष्ट्र के निर्माण में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी उपस्थित युवा शक्ति से हृदय पर हाथ रखकर प्रण करवाया कि वे जीवन में किसी प्रकार का कोई नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। यदि कोई नशे का कारोबार करता है अथवा कोई नशा छोड़ना चाहता है तो इसकी सूचना हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर देंगे।

Connect With Us: Twitter Facebook