51 Municipalities Municipal Councils Elections in Haryana 51 नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों के चुनाव की तिथि घोषित
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
51 Municipalities Municipal Councils Elections in Haryana : हरियाणा की 51 नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। जी हां, चुनाव 24 अप्रैल को होंगे, जिसकी तैयारियों को लेकर प्रदेश के सभी जिला चुनाव अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह (Election Officer Dhanpat Singh) ने दी। (51 Municipalities Municipal Councils Elections in Haryana) उन्होंने बताया कि 5 जनवरी, 2022 को तैयार जो चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट तैयार की गई है उसी के हिसाब से उक्त चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव ईवीएम से ही होंगे। वहीं आयुक्त ने कहा कि चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जल्द घोषित होगा।
पंचों-सरपंचों के चुनाव को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं
आयुक्त ने कहा कि पंचों-सरपंचों के चुनाव को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया, क्योंकि अभी मामला हाईकोर्ट में चल रहा है।(51 Municipalities Municipal Councils Elections in Haryana) मालूम हो कि इसमें महिलाओं के लिए आरक्षण, एससी व बीसी के लिए आरक्षण का मुद्दा भी शामिल है। जिसमें मार्च में सुनवाई होगी, उसके उपरांत ही इन चुनावों के बारे में कुछ कहा जा सकता है।
Read Also : Sapna Choudhary Dance Video सपना चौधरी का डांस वीडियो हो रहा वायरल
Read Also : Weather Update Today : उत्तर भारत में आज बारिश की संभावना
Connect With Us : Twitter Facebook