50th National Handball Competition

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने रविवार को सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में हरियाणा राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आरंभ हुई पांच दिवसीय 50 वीं राष्ट्रीय स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की गोल्डन जुबली पर हो रहे इस विशाल खेल आयोजन में 27 विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने आयोजन में मार्च पास्ट किया।

50th National Handball Competition

डॉ चौटाला ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों स्वागत करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पहली राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज भी हरियाणा की धरती से हुआ था। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सभी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

50th National Handball Competition

डॉ चौटाला ने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को असफलता से निराश होने की बजाय लगातार मेहनत कर अपनी मंजिल हासिल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि असफलता में ही सफलता छिपी होती है इसलिए हार जीत की परवाह किए बगैर सभी खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करें। हरियाणा राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में इस राष्ट्रीय स्तर की शानदार प्रतियोगिता का आयोजन हुआ हैं।

50th National Handball Competition

24 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला विजेता टीम को पुरस्कृत करेंगे। रविवार को उद्घाटन समारोह के दौरान हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव संदीप कोटिया, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. डॉ. अजमेर सिंह मलिक व भारतीय हैंडबॉल फेडरेशन के प्रशासक प्रो. वेद प्रकाश ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जेजेपी के जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां, जगरूप सिंह सकताखेड़ा, जिला प्रेस प्रवक्ता तरसेम मिढा, जेजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मंदर सिहाग व महेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।

50th National Handball Competition