नई दिल्ली। खुफिया ऐजंसी की रिर्पोट से पता चला है कि एक साल के दौरान भारत आए बांगलादेशी लापता हैं। भारत में नागरिकता संशोधन कानून के चलते असम और बांग्लादेश के लोग वापस जाने की अफरातफरी में लगे हैं। लेकिन पिछले एक साल में 5000 ऐसे बांग्लादेशी लापता हैं जो बाकायदा मान्य दस्तावेज और पासपोर्ट के साथ भारत आए थे। आईबी ने इनके बारे में इमिग्रेशन, एयरपोर्ट प्राधिकरण और सीमा पर तैनात अफसरों से भी पता किया लेकिन उनकी कोई सूचना उनके पास भी नहीं है। असम सरकार के पास भी अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है कि कितने लोग बांग्लादेश वापस लौटे हैं। सीमा सुरक्षा बल के आईजी वाई बी खुरानिया ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि बीएसएफ ने ऐसे 268 बांग्लादेशियों को सीमा पार करने की कोशिश करते हुए पाया है। इसके अलावा बोंगाव के पेट्रापोल सीमा से बॉर्डर गार्ड आॅफ बांग्लादेश (बीजीबी) ने भी 60 लोगों को सीमा पार करते हुए पकड़ा और बंगाल को सौंप दिया। बीएसएफ ने ऐसे तीन दलालों को भी पकड़ा है जो बांग्लादेशियों को वापस उनके देश पहुंचाने के लिए 1500 से 2500 रूपए तक वसूलते थे।