Punjab News Update : 500 अध्यापकों को जल्द मिलेगी पदोन्नति : बैंस

0
78
Punjab News Update : 500 अध्यापकों को जल्द मिलेगी पदोन्नति : बैंस
Punjab News Update : 500 अध्यापकों को जल्द मिलेगी पदोन्नति : बैंस

पंजाब सरकार द्वारा प्रिंसिपलों के लिए पदोन्नति कोटा 75 प्रतिशत करने का फैसला

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़। स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ऐलान किया कि पंजाब सरकार ने प्रिंसिपलों के लिए पदोन्नति कोटा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जिससे राज्य भर के सरकारी स्कूलों में 500 अध्यापकों को प्रिंसिपल के रूप में पदोन्नति मिलने का रास्ता साफ हो गया है। हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यह फैसला पंजाब सरकार की अध्यापकों की भलाई और राज्य में शिक्षा के मानक को और ऊंचा उठाने के प्रति दृढ़ वचनबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

2018 में सरकार ने घटा दिया था कोटा

शिक्षा मंत्री ने पिछले कांग्रेस सरकार द्वारा लिए गए गलत फैसले पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2018 में कांग्रेस सरकार ने इस कोटे को 75 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया था, जिसके कारण राज्य भर के सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपलों की कमी हो गई थी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अब इस कोटे को फिर से बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने आगे कहा कि प्रिंसिपलों के कोटे में की गयी यह वृद्धि माहिर और योग्य अध्यापकों को नेतृत्व वाली विशेष भूमिकाएं निभाने के अधिक मौके प्रदान करेगी, जिससे स्कूलों में अधिक मजबूत और प्रभावशाली शैक्षणिक वातावरण को प्रोत्साहित किया जा सकेगा।

अध्यापकों व छात्रों के लिए फायदेमंद होगा फैसला

बैंस ने बताया कि यह ऐतिहासिक फैसला अध्यापकों की पदोन्नति में आई कठिनाई को समाप्त करने के साथ-साथ अकादमिक विकास के लिए अधिक अनुकूल और प्रेरणादायक माहौल तैयार करेगा। उन्होंने आगे कहा कि वे अपने विद्यार्थियों को मानक और आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित हैं, इसलिए सरकारी स्कूल प्रमुखों और अध्यापकों को विश्व स्तरीय शिक्षा विधियों से लैस करने के लिए प्रमुख अंतरराष्टÑीय और राष्टÑीय शिक्षण संस्थानों में भेजा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा क्रांति मुहिम के तहत 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से 12 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है। इसके अलावा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्कूल आफ एमिनेंस की स्थापना की गई है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : विदेश से संचालित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पुलिस छापेमारी में 1.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद