500 cases of novel corona virus in the country, states seal their borders, lock down continues: नोवल कोरोना वायरस के देश में 500 मामले, राज्यों ने अपनी सीमाएं सील की, लॉक डाउन जारी

0
296

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर धीरे-धीरेबढ़ता हुआ नजर आ रहा है। अभी भी कोशिश की जा रही है कि किसी तरह इस महामारी को देश मेंफैलने से बचाया जा सके। कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक करीब 500 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड19 से पीड़ित लोगों के आंकड़े जारी किए। मंगलवार सुबह तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के कुल मामले 492 हो गए हैं जिनमें से 446 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। इन आंकडोंमें वि देशी नागरिकों की संख्या भी शामिल है। अब तक नौ मौत हो चुकी है। प›िम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक-एक मौत हुई जबकि पूर्व में हुई सात मौत महाराष्ट्रदो लोगों की, बिहार, कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात और पंजाब में एक एक मौत हुई थी। देश में एक दम से नोवल कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से कई राज्यों ने लॉक डाउन किया है। जबकि कुछ राज्यों में लोगों द्वारा लॉक डाउन का पालन सही तरीके से नहीं करने पर कर्फ्यू लगा दिया है। जिससे इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोका जा के। लॉक डाउन के तहत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध हैं और सड़क, रेल एवं हवाई यातायात पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोविड-19 के सबसे ज्यादा 95 मामले केरल से सामने आए हैं जिनमें आठ विदेशी नागरिक शामिल हैं। इसके बाद महाराष्ट्र से तीन विदेशी नागरिकों समेत 101 मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 37 मरीज हैं जबकि राजस्थान में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। इनमें दो विदेशी भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में एक विदेशी नागरिक समेत 33 लोग संक्रमित हैं। तेलंगाना में 10 विदेशियों समेत अब तक 32 मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश को भी अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया ह।ै