50 thousand fine for not applying mask: मास्क ना लगाने पर 50 हजार का जुर्माना

0
365

भोपाल में मास्क न पहनने पर जुर्माना किया गया और जुर्माना लगाने वाले अधिकारी ने खुद भी मास्क नहीं लगा रखा था। दरअसल घटना भोपाल के जोन क्र.08,वार्ड क्र.34 के अंतर्गत आने वाले मालवीय नगर में स्थित पोलिस स्पा वार सैलून की प्रबंध संचालक करिश्मा खम्मानी पर बिना मास्क,बिना एप्रेन, ग्लोब्स और बिना लाइसेंस के व्यवसाय करते पाये जाने पर 50,000(पचास हजार रूपये) का जुर्माना किया गया । खास बात यह है कि कार्रवाई करने वाले नगर निगम के उप स्वास्थ्य अधिकारी खुद मास्क नहीं पहने थेl कलेक्टर ने मास्क नहीं पहनने पर ₹1000 का जुर्माना करने के अधिकार नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी राजस्व अधिकारी और थाना प्रभारियों को दिए हैंl