Himachal News : बल्क ड्रग पार्क परियोजना में 50 हजार करोड़ निवेश की संभावना : हर्षवर्धन चौहान

0
78
बल्क ड्रग पार्क परियोजना में 50 हजार करोड़ निवेश की संभावना : हर्षवर्धन चौहान
बल्क ड्रग पार्क परियोजना में 50 हजार करोड़ निवेश की संभावना : हर्षवर्धन चौहान
Himachal News आज समाज (शिमला):  बल्क ड्रग पार्क परियोजना पर बोलते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से प्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश की संभावना है। इस प्रोजेक्ट के बनने से प्रदेश में 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने भी 50 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 2023 में मुंबई में 2165 करोड़ रुपए की एक और दुबई में 2645 करोड़ रुपए का दूसरा एमओयू साइन किया है। कहा इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार 1000 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेगी। उद्योग मंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि यह प्रोजेक्ट 31 मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।
उद्योग मंत्री ने विधायक सतपाल सत्ती के अनुपूरक सवाल के जवाब में कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए पैसा राज्य कार्यान्वयन एजेंसी (एसआईए) को आएगा। प्रोजेक्ट के काम के लिए टेंडर की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। विधायक सुधीर शर्मा ने अनुपूरक सवाल में जानना चाहा कि सरकार ने जिन कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया है क्या वह नए टर्म एंड कंडीशन के तहत काम करने को तैयार है।
इस पर उद्योग मंत्री ने कहा कि जिन कंपनियों के साथ जो एमओयू साइन किए गए हैं, उनकी कानूनी वैधता नहीं है। जिन कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया गया है वह नामी कंपनियां है और 500 से लेकर 1000 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली कंपनियां हैं।