50 झुग्गियां जलीं, पांच सिलेंडर फटे, धमाके भी हुए

0
378
50 झुग्गियां जलीं, पांच सिलेंडर फटे, धमाके भी हुए
50 झुग्गियां जलीं, पांच सिलेंडर फटे, धमाके भी हुए

आज समाज डिजिटल, रोहतक:
बोहर गांव के स्टेडियम के नजदीक सोमवार रात करीब 10 बजे झुग्गियों में आग लग गई। इससे झुग्गियों में रखे सिलेंडर बम की तरह फटने लगे। लोगों ने झुग्गियों से भागकर जान बचाई। बोहर से दर्जनों ग्रामीण आग की लपटें और धमाकों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। रात 12 बजे भारी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

एक एकड़ में बसी हैं झुग्गियां

ग्रामीण जयबीर ने बताया कि पिछले पांच साल से एक एकड़ में 50 से ज्यादा झुग्गी बसी हुई हैं, जहां 150 से ज्यादा महिला, पुरुष व बच्चे रहते हैं। ज्यादातर लोग कबाड़ एकत्रित करने का कार्य करते हैं। रात को करीब 10 बजे अचानक एक झुग्गी में आ लग गई, जो तेजी से फैलती गई। देखते ही देखते सभी झुग्गियां और आसपास पड़ा कबाड़ जलने लगा। झुग्गियों के अंदर रखे गैस सिलेंडर भी फटने लगे। बोहर तक के चार से पांच धमाकों की आवाज सुनाई दी।

आग से एक मकान का गेट भी जला

मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी सेक्टर पांच व दो गाड़ी सोनीपत स्टैंड स्थित फायर स्टेशन से पहुंची, लेकिन इसके बावजूद आग नहीं बुझ सकी। रात 11 बजे सांपला से एक गाड़ी मंगवाई गई। दो घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग काबू पाने का प्रयास करती रही। झुग्गियों में लगी आग से पास के एक मकान का गेट भी जल गया। देर रात तक फायर ब्रिगेड आग पर काबू पा सकी।

ये भी पढ़ें : साइबर क्राइम: दो को लगाई 70 हजार की चपत
ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव