Faridabad News: 35 करोड़ रुपए की लागत से फरीदाबाद की 50 सड़कें होगी चकाचक

0
230
35 करोड़ रुपए की लागत से फरीदाबाद की 50 सड़कें होगी चकाचक
Faridabad News: 35 करोड़ रुपए की लागत से फरीदाबाद की 50 सड़कें होगी चकाचक

फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट आॅथोरिटी ने तैयार किया प्लान
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: शहर की खराब सड़कों की हालत जल्द सुधरने वाली है। कुछ सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा। वहीं कुछ सड़कों की मरम्मत की जाएगी। सड़कों की हालत सुधरने से सफर आसान हो जाएगा। इसके लिए फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट आॅथोरिटी ने ग्रेटर फरीदाबाद के 14 सेक्टरों की 50 सड़कों को नए सिरे से निर्माण करने का फैसला लिया है। इनमें से कुछ सड़कों की विशेष मरम्मत भी कराई जाएगी। इस योजना पर 35 करोड़ रूपए लागत राशि खर्च होगी।

15 साल पहले ग्रेटर फरीदाबाद को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया गया था और उसी दौरान सड़कों का निर्माण किया गया था। साल 2018 में फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट आॅथोरिटी के अस्तित्व में आने पर 30 मीटर और 60 मीटर चौड़ी सड़कों के रखरखाव और निर्माण का जिम्मा इसी प्राधिकरण के हाथों में सौंपा गया था, लेकिन कई सालों से मरम्मत कार्य न होने के चलते सड़कें गढ्ढों में तब्दील हो चुकी है। बारिश के मौसम में सड़कें तालाब का रूप धारण कर लेती है, जिससे लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है।

स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा

इन सड़कों को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट आॅथोरिटी की बनती है। एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 75 से लेकर 89 तक सभी टूटी सड़कों की लिस्ट तैयार कर प्रस्ताव बनाया गया है। जल्द ही, इसे बोर्ड की मीटिंग में रखा जाएगा। सरकार द्वारा स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पलवल जिले में विकसित होगा एक नया शहर