इशिका ठाकुर, करनाल 28 फरवरी:
तरावड़ी में एक शराब के ठेके से पिस्तौल की नौक पर 50 हजार की लूट का मामला सामने आया है। लूट की यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। वहीं पुलिस ने शिकायत की पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। लूटपाट की घटना CCTV में कैद हो गई।
घटना सीसीटीवी में हुई कैद
घटना के अनुसार तरावडी नेशनल हाईवे स्थित शराब के ठेके पर एक सफेद कार सोमवार रात करीब 11:45 एक कार आकर रुकी, कार से एक युवक मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए उत्तरा और शराब के ठेके के अंदर चला गया है। वहां शराब के ठेके पर मौजूद सेल्समैन से एक शराब की बोतल की मांग करते हुए सेल्समैन को बोतल की कीमत चुका दी तथा सेल्समैन प्रदीप के कहने पर बोतल उठा ली और उसे खोलकर देखते हुए पूछा की बोतल में शराब ठीक है या नहीं।
बात करते समय निकाली गई पिस्तौल
सीसीटीवी में कैद हुई लूटपाट की वारदात में युवक ने सेल्समैन से बात करते-करते पिस्तौल निकाल ली और पिस्तौल लोड कर सेल्समैन पर तान दी तथा गल्ले को खोलकर उसमें से 50 हजार रुपए लेकर मौके से फारार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस
इस वारदात के बाद सुचना तुरंत सैल्समैन से पुलिस व ठेकेदार को दी। सूचना के बाद तरवाड़ी पुलिस व CIA की टीमें मौके पर पहुंची। लेकिन तकबतक आरोपी मौके फरार हो गया। तरवाड़ी थाना के SHO संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने CCTV फूटेज कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें –मंडल आयुक्त कार्यालय के अधीक्षक रमेश कुमार हुए सेवानिवृत्ति मंडलायुक्त ने दी शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें –ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना है अनिवार्य:- उपायुक्त अनीश यादव
यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी
यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल
Connect With Us: Twitter Facebook