गोशाला के सालाना भण्डारे में 50 लाख रूपए आया दान

0
245
50 lakh rupees donated in the annual store of the cowshed
50 lakh rupees donated in the annual store of the cowshed
  • देशी घी का प्रसाद व रागनियों का लोगो ने उठाया लुप्त

आज समाज डिजिटल, पानीपत:
मतलौडा की शिव गोशाला में रविवार को बाबा ब्रहमदास की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले सालाना कार्यक्रम में भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैंकडो लोगो ने हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण कर पूरे दिन रागनीयों का लुप्त भी उठाया। सांसद संजय भाटिया ने गोशाला को गोग्रास के लिए 16 लाख रूपए ग्रांट राशी देने का ऐलान किया।

देशी घी का प्रसाद व रागनियों का लोगो ने उठाया लुप्त

गोशाला में सालाना भण्डारे में रविवार को देशी घी से प्रसाद तैयार किया गया था। जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में सासंद सजंय भाटिया पहुंचे। गोशाला प्रधान हरिराम बंसल व मतलौडा के नवनिवार्चित सरपंच जसमेर देशवाल ने सांसद संजय भाटिया को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। सांसद भाटिया ने गोशाला को 16 लाख रूपए और इसराना विधायक बलबीर बाल्मिकी ने 5 लाख रूपए की ग्रांट गोशाला को देने की घोषणा की। हांलांकि विधायक बलबीर सिंह मौके पर ना आकर उनके निजी सचिव ने घोषणा की। इसके इलावा क्षेत्र के बड़ी संख्यां में लोगो ने खुलकर दान दिया। करीब 50 लाख रूपए गोशाला में दान की घोषणा की गई। जिसमें से करीब 25 लाख रूपए नकद आया। सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और हरियाणवी रागनियों का आंनद लिया।

ये भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री कंवरपाल जनता दरबार लगाकर सुनेंगें जनता की समस्याएं

ये भी पढ़ें : नागरिक अस्पताल में विश्व निमोनिया दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक मोनिका मलिक ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें : हरियाणा प्रदेश के हर जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव:सुधा

Connect With Us: Twitter