प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
शहर के सबसे मुख्य मीरा बाई बाजार में नगर निगम की ओर से 50 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा। इंटरलाकिंग टाइलों से बनने वाली इस सड़क के निर्माण का शुभारंभ सोमवार को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान व पार्षद प्रिंस डग्गा ने रिंबन काट व नारियल फोड़ कर किया। मेयर चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुकानदारों व शहरवासियों को परेशानी न हो, इसलिए रोजाना जितनी सड़क को उखाड़ा जाए, पहले उसका निर्माण पूरा किया जाए। सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने पर मीरा बाई मार्केट एसोसिएशन के प्रधान प्रेम सागर, नरेश सागर व अन्य दुकानदारों ने मेयर मदन चौहान, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, पार्षद प्रिंस डग्गा, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला व अन्य को फूलमालाएं पहनाकर धन्यवाद किया। सड़क निर्माण के शुभारंभ के बाद जेसीबी के माध्यम से मार्केट की सड़क को उखाड़ने का काम शुरू किया गया।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि शहरवासियों की पक्की सड़कें, पेयजल, पानी निकासी व अन्य जन सुविधाओं को लेकर सरकार गंभीरता से काम कर रही है। जहां पर सड़कें क्षतिग्रस्त है। उनका निर्माण किया जा रहा है। पानी की निकासी के लिए सीवरेज व नालियों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीरा बाई बाजार में सरकार ने पानी सप्लाई, बिजली लाइन, स्ट्रीट लाइट, दुकानों को ऊंचा उठाने व किराये में छूट देने समेत कई कार्य करवाए गए। अब इंटरलोकिंग टाइलों से सड़क का निर्माण ?शुरू किया गया है। जल्द ही सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि लंबे समय से सड़क का निर्माण नहीं हुआ था। जिसका कुछ दिनों पहले टेंडर जारी किया गया था। लगभग 50 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क को पहले उखाड़ा जाएगा। जितनी सड़क उखाड़ी जाएगी। पहले उसका निर्माण किया जाएगा। ताकि बाजार में आने वाले लोगों को दिक्कत न हो। सड़क निर्माण होने से यहां आने वाले हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी। साथ ही बाजार में आने वाले ग्राहकों की संख्या भी बढ़ेगी। मौके पर पूर्व पार्षद सतपाल शर्मा, जेई अभिषेक, राजू व मीरा बाई मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी व दुकानदार मौजूद रहें।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.