Charkhi-Dadri News: लाला नाथूराम धर्मशाला के दो कमरों से 50 किलो के पीतल के बब्बर शेर व धातु निर्मित बर्तन चोरी

0
205
लाला नाथूराम धर्मशाला के दो कमरों से 50 किलो के पीतल के बब्बर शेर व धातु निर्मित बर्तन चोरी
लाला नाथूराम धर्मशाला के दो कमरों से 50 किलो के पीतल के बब्बर शेर व धातु निर्मित बर्तन चोरी

Charkhi-Dadri News (आज समाज) चरखी दादरी: चरखी दादरी के सरदार झाडू सिंह चौक रोड स्थित लाला नाथूराम धर्मशाला के दो कमरों के ताले तोड़कर चोरों ने 50 किलोग्राम वजनी पीतल के दो बब्बर शेर और धातु निर्मित बर्तन चोरी कर लिए। वारदात का पता लगने के बाद ट्रस्ट पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता पक्ष के अनुसार चोरी हुए सामान की कीमत करीब 2.30 लाख है। पुलिस को दी शिकायत में अनिल कुमार ने बताया कि वह गोठड़ा का निवासी है और लाला मथुरा प्रसाद ट्रस्ट का कर्मचारी है। इस धर्मशाला की देखरेख लाला मथुरा प्रसाद ट्रस्ट ही करता है। पांच जुलाई को शाम पांच बजे वह धर्मशाला की ओर गया था। उस दौरान उसे धर्मशाला के ऊपर के दरवाजे खुले दिखे और जीने पर ताला लगा हुआ था। इसकी सूचना उसने ट्रस्टी व सचिव हिरेंद्र गुप्ता को दी। बाद में हिरेंद्र ने ट्रस्ट प्रबंधक मुख्त्यार सिंह को चाबी ले जाकर सामान की जांच करने के लिए कहा। इसके बाद वह और मुख्त्यार सिंह ऊपर गए तो बरामदे में कमरे का ताला पड़ा मिला। बाद में कमरे के अंदर बने दो और कमरों के ताले भी टूटे हुए थे। इसमें जाने पर सामान भी बिखरा हुआ मिला। बाद में उन्होंने इसकी फोटो ट्रस्टी को भेजी। उन्होंने बताया कि कमरे में रखे दो पीतल के 50 किलो वजनी पीतल के बब्बर शेर और बर्तन चोरी हुए हैं। डेढ़ साल से कोई भी कर्मचारी ऊपर के कमरों में नहीं गया और चोरी होने की तिथि के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।