Punjab News:50 हजार रुपए रिश्वत लेता एसएचओ और उसका साथी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू

0
97
50 हजार रुपए रिश्वत लेता एसएचओ और उसका साथी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू
50 हजार रुपए रिश्वत लेता एसएचओ और उसका साथी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने कपूरथला जिले के फगवाड़ा सिटी थाने में एसएचओ के तौर पर तैनात इंस्पेक्टर जतिंदर कुमार और उसके साथी जसकरन सिंह उर्फ जस्सा निवासी गांव बुर्ज हमीरा, जिला मोगा को 50 हजारा रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारियां कुलविंदर कौर निवासी गांव चाचोकी, फगवाड़ा द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर की गई है।

उन्होंने बताया कि कुलविंदर कौर ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच करके आरोप लगाया कि उक्त पुलिस मुलाजिम ने मार्च में उसके लड़के हरशदीप, उसकी पत्नी आशिमा और साले अंश शर्मा को उस समय हिरासत में लिया था जब वह फगवाड़ा के एक स्थानीय होटल में खाना खा रहे थे। इसके बाद उसके पुत्र के विरुद्ध उक्त थाने में नारकोटिक ड्रग एंड साईकोट्रोपिक सबस्टांस एक्ट (एनडीपीएस) के तहत केस दर्ज किया गया था। इसके बाद उक्त पुलिस मुलाजिम ने हरशदीप की पत्नी और साले को इस केस में शामिल न करने के बदले 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की और शिकायतकर्ता ने दबाव में आकर उसे रिश्वत दे दी।

उसने आगे आरोप लगाया कि बाद में इंस्पेक्टर जतिंदर कुमार ने हरशदीप का डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी और सोने के कानों के स्टड्डों को केस के सबूतों में से निकालने के बदले अतिरिक्त 50 हजार रुपए की मांग की। शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम अदा की और सामान उसे वापस कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि उक्त इंस्पेक्टर ने उसके साथ बार-बार संपर्क किया और उसे तारा नर्सरी से ख़रीदे पौधों और गमलों के कुल 35-40 हजार रुपए के बिलों का •ाुगतान करने के लिए कहा और शिकायतकर्ता ने रकम अदा कर दी। इसके इलावा, इंस्पेक्टर ने अदालत में उसके पुत्र के पक्ष में चालान दायर करने और मुकदमे और सबूतों में उसका समर्थन करने के बदले शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की मांग की।

यह सौदा 50 हजार रुपए में तय हो गया। शिकायतकर्ता ने इसको रिकार्ड कर लिया और ब्यूरो के पास सबूत के तौर पर पेश किया। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर इंस्पेक्टर जतिंदर कुमार और उसके साथी जसकरन सिंह को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के जालंधर रेंज थाने में मुकदमा दर्ज करके इस मामले की आगे जांच जारी है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.