करनाल : करंट लगने से 5 युवक झुलसे, 1 की मौत

0
428
karant
karant

प्रवीण वालिया, करनाल :
शिवरात्रि के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि 4 अन्य करंट लगने से झुलस गए। हादसा जिले के गांव नगला मेघा में हुआ। युवक शोभा यात्रा के दौरान शिव की मस्ती में डूबे नाच गा रहे थे कि 11 हजार वोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आ गए। खुशी का माहौल एक दम तामम में बदल गया। एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक का नाम जिला उत्तरप्रदेश के निवासी सौरव(25 वर्ष)बताया गया है। एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि जब शाम के वक्त शोभायात्रा में युवक एक पिकअप में सवार होकर जा रहे थे तो बिजली की तारों को ऊपर उठाने का प्रयास करने लगे तो तभी वे करंट की चपेट में आ गए और यह हादसा घटित हो गया। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और करंट से झुलसे युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया जहां झुलसे युवकों का उपचार चल रहा है।