Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : थाना किला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग बाजी कर रहे पांच युवकों को दो अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया। थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी, जूआ, सट्टा खाईवाली सहित शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग बाजी करने व रोड़ किनारे गाड़ी खड़ी कर उसमें बैठकर शराब पीने वाले आरोपियों पर नकेल कसने व धरपकड़ के विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना किला पुलिस की दो अलग अलग टीम ने बुधवार देर शाम गश्त के दौरान बबैल रोड़ पर राम नगर के सामने व वीर भवन चुंगी के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग बाजी कर रहे पांच युवकों गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू निवासी सैनी कालोनी, राकेश निवासी रामनगर, राजू निवासी शिव नगर, हरिश निवासी विदयानंद कालोनी व फरीद खान निवासी राजीव कालोनी के रूप में हुई।

 

जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है

सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि आरोपी सोनू, राकेश व राजू को बबैल रोड पर राम नगर के सामने से व आरोपी हरिश व फरीद खान को वीरभवन चुंगी के पास शराब पीकर हुड़दंग बाजी करते हुए काबू किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने थाना किला में आईपीसी की धारा 160 व एक्साइज एक्ट के तहत दो अलग अलग मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई। सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। मादक पदार्थ व शराब की अवैध तस्करी, जुआ सट्टा खाईवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। इस प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आरोपियों की सूचना पुलिस को दे। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। और सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

 

Connect With Us: Twitter Facebook