खुफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस को सौंपी लिस्ट, अब सभी की होगी घर वापसी
Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : पहलगाम में भारतीय पर्यटकों की हत्या के बाद जहां एक तरफ पूरे देश में गुस्से की लहर है वहीं भारतीय जमीन पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के आदेश सरकार द्वारा जारी किए जा चुके हैं। इन्हीं निर्देश के तहत काफी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक अपने देश लौट चुके हैं लेकिन बहुत सारे ऐसे हैं जो अभी भी अपनी पहचान छिपाकर भारत में रह रहे हैं। ऐसे ही पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान का अभियान सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।
दिल्ली में करीब 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई है। भारत के खुफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस को इसकी लिस्ट सौंपी है। आईबी ने दिल्ली में रह रहे करीब 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की सूची दिल्ली पुलिस को सौंप दी है ताकि इन लोगों की घर वापसी सुनिश्चित की जा सके। विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) ने यह सूची दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के साथ साझा की है और आगे सत्यापन और पहचान के लिए इसे संबंधित जिले के साथ भी साझा किया गया है।
मध्य और पूर्वी दिल्ली में ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक
इस सूची में उन हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के नाम शामिल हैं जिनके पास दीर्घकालिक वीजा (एलटीवी) है और उन्हें छूट दी गई है। सूची सत्यापन के लिए संबंधित जिले को सौंप दी गई है और पाक नागरिकों को अपने वतन लौटने को कहा गया है। मध्य और उत्तर पूर्वी जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या अधिक है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले पर एक बैठक बुलाई गई है और दिल्ली पुलिस को मामले पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा और खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों को दिल्ली में रह रहे इन पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में जानकारी एकत्र करने और उन्हें जल्द से जल्द भारत छोड़ने के लिए कहने का काम सौंपा गया है।
पाकिस्तानी हिंदू विस्थापितों में घबराहट
पाकिस्तान के साथ बने हालात के बाद पाकिस्तान से पिछले कुछ साल से विस्थापित होकर भारत आए हिंदू परिवारों में सरकार के आदेश के बाद घबराहट का माहौल है। हालांकि केंद्र सरकार ने इन विस्थापित परिवारों को ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। उन्हें भारत में रहने की कोई समस्या नहीं है लेकिन जागरुकता के अभाव के चलते वे सभी भी परेशानी में दिन काट रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : कोंडली नहर में डूबे दो युवक, एक की मौत