Faridabad News: फरीदाबाद में सीवर गंदगी नाले में डालने पर 5 हजार जुर्माना

0
113
Faridabad News: फरीदाबाद में सीवर गंदगी नाले में डालने पर 5 हजार जुर्माना
Faridabad News: फरीदाबाद में सीवर गंदगी नाले में डालने पर 5 हजार जुर्माना

स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर निगम ने लिया फैसला
गंदगी फैलाने वाले व्यक्ति का किया जाएगा चालान
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर निगम ने प्रयास तेज कर दिए है। शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम द्वारा जगह-जगह दीवारों पर प्रेरणादायक स्लोगन लिखवाए जा रहे हैं। निगम ने यह कदम स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत उठाएं है। इसी कड़ी में निगम ने निजी सेफ्टी टैंकर से नालों में सीवर का पानी डालने पर 5 हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान किया है। साथ ही खुले में शौच करने वालों पर 200 रुपए का चालान काटा जाएगा।

यह कार्रवाई नीलम चौक पर सामने आए एक वीडियो के बाद शुरू की गई है। नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर द्विजा ने बताया कि निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास के निर्देश पर पूरे निगम क्षेत्र में सफाई विंग की अलग-अलग टीमें तैनात की गई है, जो प्रमुख सड़कों और सार्वजनिक स्थलों से कूड़े के ढेर हटाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए विजिबल गंदगी को जल्द से जल्द दूर करना प्राथमिकता है।

चौराहों पर स्वच्छता के संदेश

मुख्य चौराहों पर पेंटिंग के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। निजी सेफ्टी टैंकर अब सीवर का पानी बादशाहपुर स्थित एसटीपी में डाल सकेंगे। नगर निगम ने बताया कि उनके क्षेत्र में सभी सामुदायिक शौचालय चालू हालत में हैं।

निगम ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाएं और शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जा रही है। निगम कर्मचारियों ने स्थानीय निवासियों को भी साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

लोगों से शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने की अपील 

स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम की टीमों ने रेहड़ी-फड़ी वालों को भी सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। निगम ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाते हुए पाया जाता है तो उसका चालान किया जाएगा। इससे खुले में कूड़ा फेंकने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा और लोगों में अनुशासन बना रहेगा। नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि स्वच्छ और सुंदर फरीदाबाद के लिए यह पहल जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसानों की आज चंडीगढ़ हुंकार, यूटी पुलिस रोकने को तैयार