पाकिस्तान-आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकवादी संगठन के एक्टिव सदस्य हैं सभी
Punjab Crime News (आज समाज), बटाला : प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बटाला और गुरदासपुर पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमले की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस केस में पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। जोकि पाकिस्तान-आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकवादी संगठन के एक्टिव सदस्य हैं। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से हथियार भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में बटाला और गुरदासपुर के पुलिस संस्थानों पर हैंड ग्रेनेड हमलों का मास्टरमाइंड अभिजोत सिंह भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि यह मॉड्यूल विदेश आधारित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया और शमशेर उर्फ हनी द्वारा चलाया जा रहा था, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) द्वारा संचालित था। यह जानकारी पंजाब के निदेशक जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।
चार आरोपी बटाला से संबंधित
गिरफ्तार किए गए बाकी चार व्यक्तियों की पहचान कुलजीत सिंह, रोहित उर्फ घेसी, शुभम और गुरजिंदर सिंह उर्फ राजा के रूप में हुई है, जो सभी बटाला के किला लाल सिंह के निवासी हैं। पुलिस टीमों ने इनकी गिरफ्तारी से दो पिस्तौल बरामद की, जिनमें एक 9 एमएम ग्लॉक और एक .32 बोर पिस्तौल शामिल है। यह सफलता बटाला के घनीये के बंगर पुलिस स्टेशन पर 12 दिसंबर को रात 10:20 बजे और 20 दिसंबर को रात 9:30 बजे गुरदासपुर की वडाला बंगर पुलिस चौकी पर हुए हमलों के बाद मिली। इन घटनाओं के बाद, आतंकवादी संगठन बी के आई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न पोस्टों के माध्यम से इन आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली थी।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जब आरोपी अभिजोत सिंह और कुलजीत सिंह को रिकवरी के लिए ले जाया गया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर हिरासत से भागने की कोशिश की। इसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की, जिससे दोनों आरोपी घायल हो गए। उन्हें बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डीजीपी ने बताया कि इस मामले के अगले-पीछे संबंध स्थापित करने और इस पूरे आतंकवादी मॉड्यूल का पदार्फाश करने के लिए जांच जारी है।
ये भी पढ़ें : Former US President Jimmy Carter : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन
ये भी पढ़ें : ISRO’s Mission Space : अंतरिक्ष में लंबी छलांग लगाने की तैयारी में इसरो