कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने इस शानदार अवसर पर आर्य कॉलेज के स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और कहा कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी ना केवल शैक्षणिक क्षेत्र में अपितु खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रबंधक समिति का भी हमेशा यही प्रयास रहता है कि कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स के दूसरे व चौथे सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए। इस परिणाम में आर्य कॉलेज की बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र के चौथे सेमेस्टर की छात्रा अंशी मान ने 297 अंक लेकर टॉप टेन की सूची में छठा स्थान, तान्या ने 289 अंकों के साथ सातवां स्थान, छात्र सुनील ने 277 अंकों के साथ नौवां स्थान हासिल किया वहीं श्वेता कुमारी व अरुणिमा पाल ने भी मेरिट सूची में स्थान हासिल किया। साथ ही डॉ. गुप्ता ने बताया कि बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स के दूसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में आर्य कॉलेज की आदित्य सिंह ने 319 अंक लेकर टॉप टेन की सूची में चौथा स्थान, ईशा सैनी ने 309 अंकों के स्थान सूची में सातवां स्थान हासिल किया इसके साथ ही प्रेरणा शर्मा,स्नेहा यादव,शिवानी व कमलदीप ने मेरिट सूची में स्थान बनाया।
यह भी पढ़ें : HCS Exam: करनाल में 47 सेंटर पर 14,664 कैंडिडेट देंगे परीक्षा
यह भी पढ़ें : Sponsorship Scheme: बच्चों के कल्याण के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं