बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, रुपए व हथियार बरामद
Punjab Crime News (आज समाज), तरनतारन : नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तरनतारन पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब पुलिस ने नशे तस्करी और हवाला सिंडिकेट के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को काबू करते हुए उनके कब्जे से बड़ी संख्या में नकदी, नशीले पदार्थ और हथियार बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछाताछ में जुटी हुई है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके।
आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग
गिरफ्तारी से पहले आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। आत्मरक्षा में की गई गोलीबारी में दो आरोपियों के पैर में चोटें आईं, जिन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई। जांच में सामने आया कि गिरफ्तार इकबाल सिंह दुबई में स्थित ड्रग कार्टेल से जुड़ा था और पिछले तीन महीनों में 50 करोड़ की हवाला लेन-देन को अंजाम दे चुका है। यह धनराशि सीमा पार से आने वाले नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जाती थी।
पुलिस ने 111 नशा तस्कर काबू किए
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरू किए गए युद्ध नशों विरुद्ध मुहिम को लगातार 19वें दिन भी जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने आज 567 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 111 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 74 एफआईआर दर्ज की गईं। इसके साथ ही, पिछले 19 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 2366 तक पहुंच गई है।
पुलिस टीमों ने गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 3.5 किलोग्राम हेरोइन, 1.6 किलोग्राम अफीम, 2050 नशीली गोलियां/कैप्सूल/इंजेक्शन और 52 हजार 310 रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है। यह आपरेशन पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर प्रदेश के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब में शिक्षा क्रांति का दूत बनें युवा : मान
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : किसानों और केंद्र के बीच 4 मई को होगी निर्णायक बैठक