5 people died in Bihar during sewer cleaning: सीवर सफाई के दौरान बिहार के 5 लोगों की मौत

0
321

 गाजियाबाद। एक ओर तो कहा जाता है कि भारत प्रगति के पथ पर है। जल्द ही भारत विकासशील से विकसित राष्ट्र बनने वाला है। लेकिन इस ऐस देश में कोई व्यक्ति सीवर की सफाई के दौरान मारा जाता है तो यह शर्म की बात है। ऐसी ही घटना गाजियाबाद के कृष्णा कुंज में हुई। यहां सीवर के मेनहोल की सफाई के दौरान 5 सफाई कर्मियों की मौत हो गई। पांचों मृतक बिहार के सीवान जिले के रहने वाले और एक दूसरे के रिश्तेदार थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद में नंद ग्राम के पास सिहानी से सटी प्राइवेट कॉलोनी कृष्णाकुंज में गुरुवार को सीवर सफाई के लिए 13 फुट गहरे मेनहोल में उतरे पांच सफाई कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना दोपहर 1:30 बजे की है। शवों को दोपहर 2:00 बजे के करीब बाहर निकाला गया। बता दें कि निगम ने यहां सीवर लाइन बिछाई है। लेकिन अभी इसे चालू नहीं किया गया है। ठेकेदार के आदमी सफाई के लिए सीवर में उतरे लेकिन जहरीली गैस की वजह से उनकी मौत हो गई।