Karnal News: करनाल में 5 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0
228
Jind News : चाकू के हमले से दस दिन पहले गंभीर रूप से घायल युवक ने तोड़ा दम
Jind News : चाकू के हमले से दस दिन पहले गंभीर रूप से घायल युवक ने तोड़ा दम

Karnal News (आज समाज) करनाल : करनाल के इंद्री के चौगामा गांव की ममता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ममता 5 महीने की गर्भवती थी। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाए है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं परिजनों की शिकायत के आधार पर पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। करनाल के प्योंत गांव की रहने वाली मृतका की मां रामरती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी बेटी ममता की शादी सन 2014 में चौगामा गांव के राजकुमार उर्फ राजू के साथ हुई थी। मेरी बेटी के साथ मेरा दामाद मारपीट किया करता था। मृतका की मां ने बताया कि मेरी बेटी मारपीट व झगड़े के कारण कई बार घर (प्योंत) भी आ जाती थी, अभी भी 29 अगस्त को घर से ही ससुराल आई थी। ममता की सास शान्ति देवी, नन्द कृष्णा, सन्तोष, मुन्नी और जेठ कृष्ण, जेठानी सभी उसे परेशान करते थे। कल रात को मेरी बेटी के साथ मारपीट करके उसकी हत्या कर दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और एफएसएल की टीम भी बुला ली थी। पुलिस को शव गली में चारपाई पर रखा हुआ मिला था।