Aaj Samaj (आज समाज), 5 May Covid India Update, नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के सक्रिय यानी अस्पतालों में उपचाराधीन मामले लगातार कम हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के 3,611 नए मामले सामने आए और इस दौरान 36 मरीजों की मौत हो गई। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 36,244 से घटकर 33,232 रह गए हैं।
रिकवरी दर 98.73 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत। सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.08 प्रतिशत है और राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.73 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
एक्सबीबी.1.16 प्रकार के ज्यादा मामले सामने आ रहे
भारत में 1,300 से ज्यादा नमूनों में कोरोना के स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ का उपस्वरूप ‘एक्सबीबी2.3’ पाया गया है। अब भी एक्सबीबी.1.16 प्रकार के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ‘इंडियन सार्स-सीओवी-2 जेनोमिक्स कन्सोर्टियम’ (आईएनएसएसीओजी) के आंकड़ों के मुताबिक, 24 राज्यों से लिए गए नमूनों में एक्सबीबी2.3 पाया गया है। इसके मुताबिक, गुजरात में सबसे ज्यादा 307 नमूनों में संक्रमण का यह स्वरूप पाया गया है।
दिल्ली के 183 नमूनों में एक्सबीबी2.3 पाया गया
दिल्ली के 183 नमूनों, कर्नाटक के 178 नमूनों और महाराष्ट्र के 164 नमूनों में एक्सबीबी2.3 पाया गया है। एक्सबीबी1.16 उपस्वरूप मध्य भारत के 91.7 फीसदी नमूनों में मिला है। पूर्वोत्तर के 100 प्रतिशत नमूनों में, उत्तर भारत के 52.8 फीसदी, पूर्वी भारत के 50 प्रतिशत, दक्षिण भारत के 75 फीसदी और पश्चिम भारत के 67.1 प्रतिशत नमूनों में यह उपस्वरूप मिला है।
यह भी पढ़ें : Chandra Grahan 2023: आज इस साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए भारत मेें कहां कब दिखेगा
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Terrorism: बारामूला और माछिल सेक्टर में दो दिन में चार आतंकी ढेर
Connect With Us: Twitter Facebook