5 Luxury Hotels in India ,नई दिल्ली : हमारे देश में लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीने वाले काफी लोग हैं, यदि आप भी उन सब में से ही एक है तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. आज हम आपको देश के पांच ऐसे लग्जरी होटलों के बारे में जानकारी देंगे, जिनका एक रात का किराया सुनकर आपको काफी हैरानी होगी.

इन लग्जरी होटल में रुकने के लिए आपको 15 हजार रूपये से लेकर 5 लाख रूपये प्रति दिन तक किराया देना होता है. किराए की कीमत सुनकर आपको भी यही लग रहा होगा कि इतने में तो इंसान अपना घर ही ले ले, जितना वह होटल में किराया देगा.

भारत के 5 लग्जरी होटल

ताज फलकनुमा: यह होटल हैदराबाद का काफी लग्जरी होटल है. इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इसका 1 दिन का किराया 24,000 रूपये से शुरू होता है जो 4 लाख रूपये तक है. यहां रहकर आप बिल्कुल राजाओं वाली फील ले सकते हैं.

ताज लेक पैलेस: उदयपुर का ताज लेक पैलेस एक लग्जरी होटल है. हर कोई व्यक्ति इस होटल में जाना चाहता है परंतु इसका किराया काफी ज्यादा है. ताज पैलेस एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है, यहां का एक रात का किराया 17,000 रूपये से शुरू होता है.

द लीला पैलेस दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में भी एक से एक बेहतरीन लग्जरी होटल्स है, उन्हीं में से एक द लीला पैलेस है. इस लग्जरी होटल में रुकने के लिए आपको 1 दिन का कम से कम 11 हजार रूपये और ज्यादा से ज्यादा 3.5 लाख रूपये तक किराया देना होता है.

रामबाग पैलेस: राजस्थान का एक और शहर जयपुर भी रॉयल फील देने में पीछे नहीं है. यहां के रामबाग पैलेस में एक रात रुकने का किराया 24 हजार रूपये से शुरु होता है जो 4 लाख रूपये तक है. आप अपने बजट के हिसाब से यहां रूम बुक करवा सकते हैं.

उम्मेद भवन पैलेस: राजस्थान का जोधपुर किसी भी शाही जगह से कम नहीं है, यहां का उम्मेद भवन पैलेस किसी को भी आकर्षक कर देगा. यह भारत के लग्जरी होटल्स में शामिल है. इस पैलेस में 1 दिन का किराया 21 हजार रूपये से 4 लाख रूपये तक है.