विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर व्यक्ति से हड़पे पांच लाख 20 हजार रुपये

0
331
5 lakh 20 thousand rupees were grabbed from a person by calling WhatsApp from a foreign number
5 lakh 20 thousand rupees were grabbed from a person by calling WhatsApp from a foreign number

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर तीन लोगों ने गांव शाहपुर 302 निवासी गुरनाम सिंह से पांच लाख 20 हजार रुपये हड़प लिए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दो आरोपितों को नामजद करते हुए एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव शाहपुर 302 निवासी गुरनाम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके चाचा की लड़की जालंधर पंजाब में शादीशुदा थी और जिसकी मृत्यु हो चुकी है। उसका एक लड़का जो कि विदेश में रहता है। तीन दिसंबर को उसके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाला व्यक्ति कहने लगा कि वह कनाडा से उसका भांजा बोल रहा है। उसके साथ एक दुर्घटना हो गई है। जिस कारण उसकी आईडी व क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो गया है। इस पर जुर्माना लगने के बाद ही यह खुलेगा। अगर यह नहीं खुला तो मुझे कनाडा से वापिस इंडिया भेज दिया जाएगा। इसलिए उसे पांच लाख 20 हजार रुपये की जरूरत है। जैसे ही मेरी आईडी खुलेगी मैं यह पैसे आपके खाते में वापस डाल दूंगा। गुरनाम सिंह ने बताया कि उसे लगा कि उसका भांजा मुसीबत में है।

पुलिस ने दो आरोपितों को नामजद करते हुए एक अन्य के खिलाफ किया धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज

इस दौरान उसने अपने दोस्त ने निछतर सिंह से बात की। निछतर सिंह ने अपने आढ़ती से पैसे लेकर फोन करने वाले व्यक्ति के अकाउंट में आरटीजीएस करा दी। गुरनाम सिंह ने बताया कि इसके बाद फिर से उसी व्यक्ति का फोन आया और वह कहने लगा कि उसे छह लाख 20 हजार रुपये की और जरूरत है। यह रकम आप उसे जल्द ही उसके खाते में डलवा दें। उन्होंने बताया कि इस दौरान राहुल पांडे ने भी उसे व्हाट्सएप पर बात की और कहा कि तुम्हारे रिश्तेदार को पैसे की जरूरत है। इसी के बाद इसकी आईडी खुलेगी। जिस पर उसे शक हुआ तो उसने अपनी बहन के घर फोन करके अपने भांजे के बारे में पूछा तो उसे पता चला कि उसका भांजा इटली में रहता है। जब उसने इटली में अपने भांजे से बात की तो उसने कहा कि उसने उसके पास फोन नहीं किया है और ने उसे पैसे की जरूरत है।

इसके बाद उसने दोषी के फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया मगर आरोपित से संपर्क नहीं हो पाया। जांच के दौरान उन्हें पता चला कि जिस अकाउंट में उन्होंने पैसे डाले थे वह किसी अतिंद्र कृष्णा घोष के नाम से था। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दो आरोपितों को नामजद करते हुए एक अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें : कुलविंदर कौर तथा वीरेंद्र सिंह स्ट्रोमैन ओपन पावर लिफ्टिंग पंजाब घोषित

ये भी पढ़ें :चारो साहब जादो और माता गुजरी कौर का शहीदी दिवस 25 दिसंबर को

ये भी पढ़ें :सर्दी-जुकाम-बुखार में फायदेमंद है ये देसी काढ़ा

ये भी पढ़ें : जिले की सभी ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का पुर्नगठन

Connect With Us: Twitter Facebook