आज समाज डिजिटल,हांसी:
भिवानी से एक परिवार दीपावली पर्व अपने रिस्तेदार से मिलकर वापिसी घर आ कार से आए रहे थे। इसी दौरान तेज गति से ट्रक ने टक्कर मारने से दर्दनाक हादशा में पांच लोगों की मृत्यु हो गई व तीन घायल हो गए । पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायलों को सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए ला गया ।
बास मुढ़ाल के पास पट्रोल के पास हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा बीती रात को बास मुढ़ाल के पास पट्रोल के पास हुआ । दीपावली पर्व से पूर्व सतपाल ने बताया कि हमारा परिवार रिस्तेदारों से कलायत से वापिसी आ रहे थें I इसी बीच में तेज रफ्तार से ट्रक चालक ने पहले बाईकों को टक्कर मारी और उसके बाद कार ने टक्कर मारी । उन्होने रोते हुए कहां कि चालक को सख्त सजा दी जाए ।
मामले की जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि भिवानी निवासी डोली, रजनी, अराध ,साहिल व बाईक सवार कौसली के रहने वाले मनजीत फिलहाल नेवी में सर्विस करता था I इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मृत्यु हो गई व तीन घायलों का उपचार हिसार में चल रहा । बास पुलिस ने मामला दर्ज करके तफतीश शुरु कर दी।
ये भी पढ़ें : मांगे पूरी न होने पर नगरपालिका व फायर ब्रिगेड वाले मनाएंगे काली दिवाली: मांगेराम
ये भी पढ़ें : करनाल में फसल अवशेष जलाने के 17 नए मामले आए सामने