5 crore gold recovered from Amritsar Airport during investigation, hidden in household items: अमृतसर एयरपोर्ट से जांच दौरान 5 करोड़ का सोना बरामद, घरेलू सामान में छिपाकर रखा था

0
377

अरुण कुमार लुधियाना/अमृतसर, 17 मई: कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोने की तस्करी के नए तरीके का भंडाफोड़ करते हुए, श्री गुरू रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जांच के दौरान 6 यात्रियों को काबू करके उनके द्वारा घरेलू सामानों मंे छिपाकर रखा 10.22 किलो सोना बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बनती है।

कस्टम कमिश्नर दीपक कुमार गुप्ता के मुताबिक सोने की तस्करी से जुड़ा यह एक अलग तरीका सामने आया है, जिन लोगों ने घरेलू सामानों जैसे स्त्री, ड्रिल मशीनों, जूसर-मिक्सर ग्राइंडर इत्यादि में सोना छिपा रखा था। इनमें से पांच व्यक्ति 16 जुलाई को दुबई से अमृतसर फ्लाइट के जरिए पहुंचे थे, जबकि एक आरोपी वंदे भारत स्कीम के तहत आया था। उन्होंने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में सोना जब्त करने संबंधी घटनाओं के चलते अलर्ट स्टाफ ने जब घरेलू सामान वाले बैगों को भी एक्सरे मशीन में देखा, तो उन्हें कुछ शक हुआ। जांच के दौरान उनमें से सोना बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि यह 24 कैरेट शुद्ध सोना है। सभी यात्रियों से रिकवर कुल सोने का वजन करीब 10.22 किलो बनता है, जिसकी बाजार कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है। यह बरामदगी कस्टम्ज एक्ट, 1962 के तहत की गई है। मामले की जांच जारी है।