नेपाल से हो रही थी नशे की तस्करी
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। नशीलीे पदार्थों की तस्करी के अतंरराष्टÑीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ सहित पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए नशा तस्करों में से तीन नेपाल के नागरिक हैं जबकि दो भारतीय हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नेपाली नागरिक प्रेम थापा, गंगा गुरुंग थापा व अंकित बुद्ध, प्रदीप कुमार और मोहम्मद जमाल के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 15.670 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह जानकारी दी है कि वे नशीले पदार्थ नेपाल और हिमाचल प्रदेश से मंगवाते थे। हिमाचल के कसोल से इन्हें नशे की खेप मिलती थी। पकड़ी गई खेप भी इन्हें यहीं से प्राप्त हुई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि ये लोग बहुत ही शातिर तरीके से नशे की खेप प्राप्त करते थे और फिर आगे ये इन पदार्थों को हरियाणा, दिल्ली आदि एरिया में डिलीवर करते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें इन लोगों से पूछताछ में जुटी हुई हैं ताकि इस मामले में अन्य गिरफ्तारियां भी की जा सकें।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि एएनटीएफ में तैनात हवलदार अमित को 20 नवंबर, 2024 को सूचना मिली थी कि एक नेपाली नागरिक दिल्ली के मजनू का टीला क्षेत्र में एक स्थानीय ड्रग तस्कर मोहम्मद जमील को चरस देने आएगा। एसीपी, एएनटीएफ राजकुमार की देखरेख में टीम ने घेराबंदी कर दो आरोपी सेक्टर 18, चंडीगढ़, पोस्ट आॅफिस चंडीगढ़ जीपी, जिला चंडीगढ़ निवासी प्रेम थापा (32) और निहाल विहार दिल्ली में रह रहे मोहम्मद जमील (35) को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह एक होटल में चरस की खेप के बारे में बात कर रहे थे। जिनको गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इस मामले में अन्य गिरफ्तारियां हुई और नशे की खेप जब्त की गई। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है।
ये भी पढ़ें : Delhi News Update : हम दिल्ली में केजरीवाल की सच्चाई सामने लाएंगे: देवेन्द्र यादव
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली प्रशांत विहार धमाके में पुलिस के हाथ खाली
अमेरिका में सिर्फ अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…