कनेडा भेजने के नाम पर बंधक बनाने व डॉलर छीनने के आरोप में 5 गिरफ्तार

0
273
5 arrested for taking hostage and snatching dollars in the name of sending to Canada

मनोज वर्मा,कैथल:

  • 4 आरोपियों का 10 दिन का लिया पुलिस ने रिमांड

आपराधिक षड्यंत्र के तहत कनेडा भेजने के नाम पर बंधक बनाने, डॉलर छीनने व पैसों की मांग करने के मामले की जांच सीआईए-1 द्वारा करते हुए 4 नवंबर को आरोपी रीठौडा कलां जिला मेरठ यूपी निवासी गुरुदेव उर्फ देव को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश

इसके बाद सीआईए-1 पुलिस द्वारा प्लानिंग चार्ट तैयार करके बंधक बनाए गए पीडि़त विक्रम को आरोपियों के चुगंल से छुडवाने के साथ साथ 5 आरोपी शशांक पुत्र अमित सिंह निवासी प्लॉट ए 11 महालक्षमी सोसाइटी रोड नं. 3 कांदिवली मुम्बई, मोईन कुरेशी पुत्र अब्दुल रहमान कुरैशी निवासी बी-1 804 गोदरेज हाईट कांदिवली मुम्बई व समीर काजी पुत्र फारूक काजी निवासी 3बी 212 उमेरा पार्क पठान वाडी मलाड ईस्ट मुम्बई,अब्दुल करीम रहमान कुरैशी पुत्र अनवर कुरैशी निवासी सी-1, 02 फर्स्ट फ्लोर फरेशिया रानी सतीवाल मार्ग मलाड ईस्ट पठान वाडी मुंबई तथा अखलेश कुमार पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी नगला चिकन मथुरा यूपी को गिरफ्तार किया था। जो सभी उपरोक्त आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किए गए। जहां से आरोपी गुरदेव उर्फ देव तथा अखलेश कुमार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा मामलें की तहत तक जाने के लिए शेष चारो आरोपियों का 10 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

ये भी पढ़े: अवैध खनन पर रखें कड़ी नजर: उपायुक्त अनीश यादव

Connect With Us: Twitter Facebook