Tarn Taran Crime News : तरनतारन में टारगेट किलिंग की योजना बना रहे 5 काबू

0
197
Tarn Taran Crime News : तरनतारन में टारगेट किलिंग की योजना बना रहे 5 काबू
Tarn Taran Crime News : तरनतारन में टारगेट किलिंग की योजना बना रहे 5 काबू

जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाठ गिरोह से संबंधित हैं पकड़े गए आरोपी

Tarn Taran Crime News (आज समाज), तरनतारन : राज्य को अपराधमुक्त करने के उद्देश्य से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में तरनतारन पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए पांच ऐसे अपराधियों को हथियारों सहित काबू किया है जिनका लक्ष्य टारगेट किलिंग था। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान अब जानकारी जुटाने में जुटी हुई है कि आखिर उनको किस-किस की हत्या करने के निर्देश मिले हुए थे। पुलिस ने इन अपराधियों से हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस इनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों संबंधी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

इस गिरोह से है आरोपियों का संबंध

पकड़े गए सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है और ये कुख्यात जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाथ गिरोह से संबंधित हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 4 हथियार बरामद किए हैं, जिनमें एक उच्च गुणवत्ता वाली ग्लॉक 9 एमएम पिस्तौल (मेड इन यूएसए) भी शामिल है। पुलिस को गिरोह के हालिया गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिसमें तरनतारन क्षेत्र में हुई एक लक्षित हत्या के शूटर की पहचान भी शामिल है। इस गिरफ्तारी से गिरोह के नेटवर्क की पहचान करने में मदद मिलेगी।

विदेशों में बैठे अपराधी करवा रहे वारदात : डीजीपी

पंजाब में पिछले दिनों पुलिस थानों और चौकियों पर हुए हमलों के पीछे विदेश में बैठे आतंकवादियों का हाथ था। इस संबंधी खुलासा करते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पुलिस थानों और चौकियों पर एक के बाद एक आठ हमले हुए। पंजाब पुलिस ने इन सभी मामलों को सुलझा लिया है और इन सभी में विदेशों में बैठे और सक्रिय आतंकी संगठन हैं। डीजीपी अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी संबंधी जानकारी साझा कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस के राज्य विशेष आॅपरेशंस सेल (एसएसओसी) अमृतसर ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, विदेशों में स्थित हैंडलरों द्वारा संचालित एक नार्को-आतंकी मॉड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर हैंड-ग्रेनेड हमले को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मॉड्यूल का पदार्फाश किया है जो विदेश आधारित हैंडलरों द्वारा चलाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : विदेश बैठे आंतकी करवा रहे पुलिस पर हमले : डीजीपी

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में मिल रहा सबसे ज्यादा गन्ने का भाव : कृषि मंत्री