Rohtak News: बहादुरगढ़ मे आलू-प्याज के थोक विक्रेता की दुकान से 5.71 लाख की चोरी

0
166
बहादुरगढ़ मे आलू-प्याज के थोक विक्रेता की दुकान से 5.71 लाख की चोरी
बहादुरगढ़ मे आलू-प्याज के थोक विक्रेता की दुकान से 5.71 लाख की चोरी

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर की सब्जी मंडी स्थित आलू-प्याज के थोक विक्रेता की दुकान से 5 लाख 71 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई। एक नकाबपोश युवक आया और काउंटर की दराज खोलकर नोटों की गड्डियां बैग में डालकर फरार हो गया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बदमाश ने महज 3 मिनट के अंदर इस वारदात को अंजाम दिया। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के लाइनपार के विकास नगर निवासी जितेंद्र आलू-प्याज के थोक विक्रेता हैं और उन्होंने झज्जर रोड स्थित सब्जी मंडी में दुकान किराए पर ले रखी है। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे वह अपने घर चले गए। बाद में उनका मुंशी भी चला गया। दुकान का गेट बंद था। इसी दौरान किसी ने वारदात को अंजाम दिया। शाम करीब 5 बजे जब जितेंद्र वापस लौटे तो काउंटर की रैक खुली हुई थी। उनमें से 5 लाख 71 हजार रुपये की नकदी गायब थी। इसके बाद उन्होंने अपने क्लर्क और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की, लेकिन पैसे नहीं मिले। जब उन्हें चोरी का अहसास हुआ तो उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। कैमरे में एक संदिग्ध युवक पैसे निकालते नजर आया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद सेक्टर-6 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। महज तीन मिनट के अंदर इस वारदात को अंजाम दिया गया था। चोर 2:55 बजे दुकान में घुसा और 2:58 बजे निकल गया। वारदात को अंजाम देने वाले शख्स ने अपना चेहरा कपड़े से छिपा रखा था और टोपी पहनी हुई थी। बदमाश मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। हैरानी की बात यह है कि ताले टूटे नहीं थे बल्कि खोले गए थे। वहीं रैक खोले गए थे जिसमें पैसे रखे थे। जबकि चाबियां क्लर्क के पास थीं। वारदात में किसी जानकार के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।