आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत( Panipat News: 496th death anniversary of Vikramaditya Tomar celebrated with great pomp) राजपूत धर्मशाला पानीपत में ग्वालियर नरेश वीर विक्रमादित्य तोमर की 496 वी पुण्यतिथि बड़ी धूमधाम से मनाई गई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर रहे और कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राणा ने किया। मंच संचालन सभा के महामंत्री यशपाल राणा बतलाना ने किया। मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह तोमर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
आत्मा शांति के लिए हवन यज्ञ का भी आयोजन किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर ने कहा है कि विक्रमादित्य तोमर पानीपत के प्रथम लड़ाई के महायोद्धा थे, जो कि अपने मित्र इब्राहिम लोधी की मदद करने के लिए पानीपत की लड़ाई में शहीद हो गए और अपना मित्र धर्म निभाया यह लड़ाई 1526 ई. में आज ही के दिन लड़ी गई थी। विक्रमादित्य तोमर के साथ अनेक क्षत्रियों ने भी इस लड़ाई में कुर्बानी दी और अपना बलिदान दिया। इस अवसर पर उनकी आत्मा शांति के लिए हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया। पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा है कि राजपूत समाज में अनेक वीर योद्धाओं ने जन्म लिया।
योद्धा कभी एक समाज व कौम के नहीं हुआ करते
हम सभी को उनकी पुण्यतिथि व जयंती धूमधाम से मनाने चाहिए, ताकि हम अपने पूर्वजों को याद रख सकें। जो कोम व समाज अपने पूर्वजों को भूल जाता है वह कभी तरक्की नहीं कर सकता। योद्धा कभी एक समाज व कौम के नहीं हुआ करते वह सर्व समाज के होते हैं। राणा ने कहा है कि 9 अप्रैल को महाराणा प्रताप जयंती प्रदेश स्तर पर भिवानी में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर पिंटू राणा, जसवीर राणा, सतपाल राणा घरौंडा, डॉ. यशपाल राणा, विकास राणा, पप्पू राणा, रविंद्र शर्मा, शमशेर वाल्मीकि, बलदेव, राज अरोड़ा, हनुमान जनता पब्लिक स्कूल के महाप्रबंधक मास्टर महिपाल रामलाल भाटिया आदि लोग उपस्थित रहे।