48th meeting Of Narakas : पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में नराकास की 48वीं बैठक का आयोजन
Aaj Samaj (आज समाज),48th meeting Of Narakas, पानीपत : नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, पानीपत द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी के सामुदायिक केंद्र में 48वीं बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एम एल डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) ने की। बैठक में मंचासीन गणमान्यों में अध्यक्ष महोदय के साथ राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय से उपनिदेशक (कार्यान्वयन) कुमार पाल शर्मा एवं तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत राजभाषा गीत एवं दीप प्रज्वलन से की गई।
छमाही प्रगति रिपोर्टों की समीक्षा की गई
इस अवसर पर पानीपत स्थित नराकास सदस्य कार्यालयों के प्रशासनिक प्रधान एवं राजभाषा अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सदस्य सचिव आशुतोष चंद्र झा द्वारा स्वागत करते हुए सभी सदस्य कार्यालयों के राजभाषा छमाही प्रगति रिपोर्टों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही सदस्य कार्यालयों द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं, अभिनव प्रयासों को भी सबके साथ साझा किया गया। समीक्षा के उपरांत उत्कृष्ट हिन्दी कार्यान्वयन करने के लिए 6 बड़े व छोटे कार्यालयों का राजभाषा शील्ड से सम्मानित किया गया जो क्रमश: इस प्रकार हैं : 1) नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, प्रथम पुरस्कार, 2) नेशनल हैंडलूम डेव्लपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, द्वितीय पुरस्कार व 3) केंद्रीय अद्योगिक सुरक्षा बल, इकाई आईओसी, तृतीय पुरस्कार, 4) केनरा बैंक, प्रथम पुरस्कार, 5) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, द्वितीय पुरस्कार व 6) इंडियन बैंक तृतीय पुरस्कार।
नगर राजभाषा की ओर से शील्ड प्राप्त की
इस अवसर पर डहरिया ने उन सभी कार्यालयों को बधाई दी, जिन्होने अपने कार्यालयों में हिन्दी में उत्कृष्ट काम करने के लिए नगर राजभाषा की ओर से शील्ड प्राप्त की। डहरिया ने कहा कि नराकास पानीपत के सदस्य कार्यालय हिन्दी के कार्यान्वयन को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते है। मुझे इस बात की खुशी है कि नराकास सदस्य कार्यालयों ने हिन्दी कार्यान्वयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। अंत में सदस्य सचिव आशुतोष चंद्र झा द्वारा धन्यवाद देकर बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।