48th Emergency Anniversary: इमरजेंसी का विरोध करने वाले नेताओं को पीएम का नमन, जाने आपातकाल का इतिहास

0
242
48th Emergency Anniversary
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), 48th Emergency Anniversary, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य नेताओं ने देश में लागू इमरजेंसी के 48 वर्ष पूरे होने पर आपातकाल का विरोध करने वाले नेताओं को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने कहा कि देश के इतिहास में इमरजेंसी यानी आपातकाल को कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और देश में लोकतंत्र की भावना को मजबूत करने के लिए काम किया।

  • देश के इतिहास में आपातकाल को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा
  • एक परिवार ने 25 जून 1975 को लोकतंत्र की हत्या की : नड्डा

आपातकाल संविधान के मूल्यों के पूरी तरह खिलाफ

मोदी ने कहा कि आपातकाल हमारे देश के इतिहास का कभी न भूला जा सकने वाला समय है, जो संविधान के मूल्यों के पूरी तरह खिलाफ है।’ बता दें कि पीएम मोदी फिलहाल मिस्त्र के दौरे पर हैं। जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा कि ’25 जून 1975 को एक परिवार ने अपने तानाशाही रवैये के कारण देश के महान लोकतंत्र की हत्या की और आपातकाल जैसा कलंक थोपा था।

राष्ट्र भक्तों को मेरा नमन : नड्डा

ेजेपी नड्डा ने कहा कि इस कलंक की निर्दयता ने सैकड़ों वर्षों के विदेशी शासन के अत्याचार को भी पीछे छोड़ दिया। ऐसे कठिन समय में असीम यातनाएं सहकर लोकतंत्र की स्थापना के लिए संघर्ष करने वाले सभी राष्ट्र भक्तों को नमन करता हूं’

काले दिन के रूप में मनाया जाता है आज का दिन : धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा, कांग्रेस पार्टी ने 1975 में एक परिवार के लिए देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन कर भारत में आपातकाल लागू कर दिया था। देश में संविधान को सस्पेंड करने के विरोध में आज का दिन काले दिन के रूप में मनाया जाता है। आज के युवाओं को भी याद रखना चाहिए कि कांग्रेस देश के लिए कितनी खतरनाक है।’

कांग्रेस ने किया था इन शक्तियों का इस्तेमाल

बता दें कि इंदिरा गांधी की सरकार में 25 जून 1975 को देश में इमरजेंसी लागू की थी। यह इमरजेंसी 21 महीने यानी 21 मार्च 1977 तक चली। इंदिरा गांधी ने संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए देश में आपातकाल लागू किया था।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.