• स्वास्थ्य के लिए व्यायाम जरूरी
  • डीसी ने इसराना में दशहरे पर आयोजित दंगल में की शिरकत

Aaj Samaj (आज समाज),47th State Level Prize Wrestling Dangal, पानीपत : विजयदशमी के अवसर पर इसराना की मार्केट कमेटी मैदान में 47 वें राज्य स्तरीय इनामी कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा के पहलवानों का कुश्ती में विशेष योगदान रहा है। पूरी दुनिया आज हरियाणा के पहलवानों के प्रदर्शन से हैरान है। राज्य सरकार ने भी खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की है जिनका लाभ लेकर खिलाड़ी अपनी स्थिति को मजबूत कर रहे हैं।

 

 

47th State Level Prize Wrestling Dangal

 

कुश्ती देहात की जड़ों में बसा हुआ और देहात से जुड़ा हुआ खेल

डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि कुश्ती दिमाग में ताकत का खेल है इसमें पहलवान को जीत हासिल करने के लिए अपने प्रतिद्वंदी को पटकनी देनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि कुश्ती देहात की जड़ों में बसा हुआ और देहात से जुड़ा हुआ खेल है। यह परंपरा बहुत प्राचीन है जिसको आज भी गांव के लोग आगे बढ़ा रहे हैं। उपायुक्त ने पहलवानों को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार रहता है। इस मौके पर दंगल कमेटी की ओर से उपायुक्त को स्मृति चिन्ह के तौर पर गदा भेंट कर स्वागत किया गया। कुश्ती स्थल पर पहुंचने से पहले उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया इसराना साहिब गुरुद्वारा में पहुंचे जहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से उन्हें सराफा बैठकर उनका स्वागत किया गया।

 

 

47th State Level Prize Wrestling Dangal

 

डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया को गोल्ड की स्टिक स्मृति स्वरूप भेंट की गई

इस कुश्ती दंगल में प्रदेश भर के अखाड़े के हजारों पहलवानों ने भाग लिया व कुश्ती का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय कोच ओम पहलवान, प्रबंधक कमेटी के प्रधान रणजीत, अनुज कोच, नरेंद्र मलिक, कोच धर्मपाल जागलान, परशुराम जागलान, धर्मवीर मलिक, संदीप पहलवान सुकरामपाल पहलवान आदि मौजूद रहे। कुश्ती दंगल में प्रदेश भर के लड़के व लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विशाल कुश्ती दंगल में गोल्फ के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शुभम के परिवार की ओर से डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया को गोल्ड की स्टिक स्मृति स्वरूप भेंट की गई।

Connect With Us: Twitter Facebook