Haryana Weather News:जून में सामान्य से 47 प्रतिशत कम बरसा पानी

0
89
जून में सामान्य से 47 प्रतिशत कम बरसा पानी
जून में सामान्य से 47 प्रतिशत कम बरसा पानी

फरीदाबाद व पानीपत को छोड़ हर जिले में टोटा

Haryana Weather News (आज समाज) हिसार: हरियाणा में जून माह में सामान्य से 47 प्रतिशत कम पानी बरसा है। फरीदाबाद व पानीपत को छोड़कर सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। उधर, मानसून की सक्रियता में कमी आई है। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो सोमवार से एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार जून में प्रदेश में 55.3 एमएम सामान्य बारिश होती है, जबकि इस माह में सिर्फ 29.3 एमएम ही बारिश हुई। अंबाला व पंचकूला में सामान्य से 90, यमुनानगर में सामान्य से 86, कैथल व करनाल में 80, चरखी दादरी में 76, कुरुक्षेत्र में 68, महेंद्रगढ़ में 58, फतेहाबाद में 55, हिसार में 45, भिवानी में 41, रेवाड़ी में 36, रोहतक में 34, सिरसा में 31, पलवल में 29, सोनीपत में 28, झज्जर में 24 प्रतिशत सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं, पानीपत व फरीदाबाद में सामान्य से 3 प्रतिशत ज्यादा पानी बरसा है।

मानसून पड़ा कमजोर

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि एक बार हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मानसून की सक्रियता धीमी पड़ गई है। रविवार को मानसून के असर से छिटपुट गतिविधियां दर्ज की गईं। डॉ. चंद्रमोहन के मुताबिक मानसून की गतिविधियां मानसून टर्फ रेखा पर निर्भर करती है, जहां से यह गुजरतीं है, उसके दोनों और बारिश की गतिविधियां होती हैं। रविवार को यह हरियाणा के दक्षिण में राजस्थान पर बनीं हुईं हैं, जिससे सोमवार को हरियाणा व एनसीआर पर आने की संभावना है। सोमवार से फिर से बारिश होने की संभावना बन रही है। प्रदेश मे एक से पांच जुलाई के दौरान अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग ने इसे लेकर आॅरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं, प्रदेश में नमी की मात्रा अधिक होने की वजह से उमसभरी गर्मी अपने रंग दिखा रही हैं। रविवार को रात्रि तापमान 25.0 से 31.0 और दिन का तापमान 34.0 से 40.0 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।