46th Medical Camp : आदर्श एक विश्वास ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लगाया 46 वां मेडिकल कैंप  

0
180
46th Medical Camp
46th Medical Camp
Aaj Samaj (आज समाज), 46th Medical Camp, पानीपत : रविवार को आदर्श एक विश्वास के द्वारा 46 वां मेडिकल कैम्प व नेत्र जांच शिविर का आयोजन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर हरिबाग कॉलोनी में किया गया। जिसमें डॉ वरुण आर्य फिजिशियन बोगनविलिया हॉस्पिटल, डॉ सुमित गिल हड्डी रोग सुमित हॉस्पिटल, डॉ श्रेया मिढ़ा आहार विशेषज्ञ डॉ भगवान दास क्लिनिक, डॉ प्रियंका पटेल नेत्र रोग विशेषज्ञ गुलशन आई सेंटर व, ओपीटी डॉ जोत सिंह  राजा ने 274 मरीजो के स्वास्थ्य व नेत्र की जांच की।

सोसाइटी जरूरतमंद लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर

मेडिकल कैम्प का शुभारंभ श्री लक्ष्मी नारायण के पुजारी मदन मोहन शर्मा व मंदिर के पदाधिकारी ओम प्रकाश डुडेजा व मोहिन्दर कुमार हुड़िया के द्वारा किया गया। आदर्श एक विश्वास द्वारा लगाये कैंप में मरीजों को नजर के चश्मे, दवाईया व शुगर की जांच निःशुल्क करी गई। आदर्श एक विश्वास के प्रधान नवीन मुंजाल व सचिव गौरव तागरा ने बताया आई फ़्लू का प्रकोप जोरो पर है और सोसाइटी के द्वारा महीने में दो बार इस तरह के कैम्प का आयोजन पानीपत के अलग अलग वार्ड में किया जाता है। मीडिया प्रभारी अंकित शर्मा सहसचिव गुलशन अरोड़ा ने बताया की संस्था अपने खर्च पर कैम्प का आयोजन करती है और जरूरतमंद लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर है। इस अवसर पर सोसाइटी से अजय दुबे, अशोक कनौजिया, चिराग़, राहुल डुडेजा, राजीव गिरधर, अशोक कालडा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।