Himachal Weather News : 455 सड़कें बाधित, लोक निर्माण विभाग के कर्मियों की छुट्टियां रद

0
62
455 सड़कें बाधित, लोक निर्माण विभाग के कर्मियों की छुट्टियां रद
455 सड़कें बाधित, लोक निर्माण विभाग के कर्मियों की छुट्टियां रद

Himachal Weather News (आज समाज), शिमला : लंबे समय तक प्रदेश में सुस्त रहने के बाद 31 जुलाई और एक अगस्त की मध्य रात्रि हुई भारी बारिश और बादल फटने से प्रदेश में एक बार फिर से तबाही मचा दी। चंडीगढ़-मनाली हाईवे जहां एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं 455 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं। सड़कें बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

चीफ इंजीनियर से लेकर जूनियर इंजीनियर फील्ड में तैनात किए गए हैं। लोक निर्माण विभाग के 13,000 कर्मचारियों को सड़कें बहाल करने में लगाया गया है। लोगों की जानकारी के लिए चारों जोन में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। इसमें सड़कों और पुलों के नुकसान की रिपोर्ट ली जा रही है। हिमाचल में सड़कें बंद की जानकारी कंट्रोल रूम में देने के कहा है। इसके बाद कर्मचारियों को मशीनरियों के साथ मौके पर भेजा जा रहा है। लोक निर्माण विभाग को 24 घंटे के भीतर 30160.32 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

मंडी में सबसे ज्यादा सड़कें हुई क्षतिग्रस्त

मंडी जोन में सबसे ज्यादा 156 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं। इसी तरह कांगड़ा जोन में 134, शिमला 121 व हमीरपुर जोन में 31 यातायात के लिए बाधित है। शिमला जोन में चार पुल गिरे हैं। यह पुल रामपुर सर्किल में हैं। इधर, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ नरेंद्र पॉल ने चारों जोन के इंजीनियरों के साथ वर्चुअली बैठक की। इसमें इंजीनियरों को सड़क बहाल करने के निर्देश दिए।