45 वर्षीय व्यक्ति की मौत, हत्या का आरोप

0
628
45-year-old Vijay Kumar dies
45-year-old Vijay Kumar dies

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: क्षेत्र के गांव धनासरी निवासी लगभग 45 वर्षीय विजय कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक विजय कुमार जो हाल आबाद महेंद्रगढ़ के सतनाली रोड पर रहता था। मृतक का शव बीते गुरूवार शाम महेंद्रगढ़ के मोहल्ला मसानी स्थित गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास एक कार की पिछली सीट पर पड़ा मिला था जिसके मुंह से झाग निकल रहे थे। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शुक्रवार को शव का महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के भाई सूरजमल ने दी शिकायत में बताया कि वह गांव धनासरी का रहने वाला है। बीती एक जुलाई की शाम समय लगभग 5:30 बजे उसके दोस्त अनिल जाखड़ ने उसे सूचना दी कि उसके भाई विजय कुमार का देहांत हो चुका है। जिसका शव महेंद्रगढ़ पुलिस को मसानी चौक के पास उसकी गाड़ी में मिला है। सूचना के बाद उसने महेंद्रगढ़ सरकारी अस्पताल में पहुंचकर देखा तो उसके भाई के हाथ की चमड़ी छिली हुई थी तथा चोट के निशान भी थे। उसने पुलिस के कस्टडी में खड़ी अपने भाई की गाड़ी को भी देखा जिसमें कोई आपत्तिजनक सामान नहीं था। इस लिए उसके भाई की किसी व्यक्ति ने हत्या की है।