Jind News: ढाबा मालिक के घर से 45 किलो 600 ग्राम चूरा पोस्त बरामद

0
108
ढाबा मालिक के घर से 45 किलो 600 ग्राम चूरा पोस्त बरामद
Jind News: ढाबा मालिक के घर से 45 किलो 600 ग्राम चूरा पोस्त बरामद

आरोपी गिरफ्तार
Jind News (आज समाज) जींद: गांव डूमरखां खुर्द में सीआईए स्टाफ नरवाना ने ढाबा संचालक के घर पर छापेमारी कर 45 किलो 600 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। सदर थाना नरवाना पुलिस ने ढाबा संचालक के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि ढाबा चलाने वाला गांव डूमरखांखुर्द निवासी नरेश नशीले पदार्थो का कारोबार करता है। ढाबे पर आने वाले ट्रक चालकों को नशीला पदार्थ बेचता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नरेश के घर पर छापा मार कर नरेश को काबू कर लिया। मकान की तलाशी के दौरान बैठक में चारपाई के नीचे दो प्लास्टिक के कट्टे पड़े दिखाई दिए। जिनकी जांच करने पर उनमें चूरा पोस्त भरा पाया गया।

 नरेश के खिलाफ केस दर्ज

सीआईए प्रभारी सुखदेव सिह ने बताया कि चूरा पोस्त का वजन करने पर वह 45 किलो 600 ग्राम पाया गया। एक कट्टे में 20 किलोग्राम तो दूसरे कट्टे में 25 किलो 600 ग्राम चूरा पोस्त था। सदर थाना नरवाना पुलिस ने नरेश के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।