प्रवीण वालिया, करनाल :
करनाल के फूसगढ़ स्थित गौ शाला में जहरीला चारा खाने के कारण लगभग 48 से अधिक गायों की मौत हो गई। कई गायों की हालत खराब है। नगरनिगम द्वारा संचालित गौ शाला में आज सुबह गायों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया। इस खबर के बाद हडक़ंप मच गया है । मृत गायों के शरीर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके अलावा चारे के नमूने प्रयोगशाला में भेजा है । इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चारा सप्लाई में शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही हैं। पुलिस इस मामले में अलग अलग स्तर पर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार नगनिगम की तथा बाबा बंसी वाले की टीम द्वारा संचालित गौ शााला में इस समय 2700 से 2800 गायें रह रही हैं ।

यूपी से आए चारे को काट कर शाम को डाला था गायों के सामने

यहां पर उन गायों को लाया जाता है जिन्हें लोग सडक़ों पर छोड़ देते हैं। इनमें से कई गाय लाचार और बिना दूध की हैं। नगरनिगम द्वारा लावारिस पशुओं के गौ शाला औ नंदी शाला का निर्माण करवाया था। इन दिनों इसका संचालन बाबा बंसी वाले की टीम के राजेश बंसल तथाा उनकी टीम देख रही हैं। गत दिवस सुबह करनाल की घास मंडी से 80 क्विंटल हरा चारा लाया गया। यह चारा यूपी से आया था। इसकी बोली आढ़ती महेंद्र ने छुड़वाई थी। इस मामले में जानमारी देते हुए राजेश बंसल ने बताया कि शाम को सभी गायों को नया चारा डाला गया। सात बजे से गायों की हालात बिगडऩे शुरू हो गए। देखते देखते रात बारह बजे तक लगभग 45 गायों की मौत हो गई। इस चारे को लगभग 350 गायों को डाला गया। गायों का पेट फूल रहा है। अभी भी कई गायों की हालत खराब है। इसकी रिपोर्ट पुलिस को करवाई गई।

राजेश बसंल ने बताया कि यहां पर तैनात शिकुमार शर्मा ने उन्हें रात को सूचित किया। उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने सरकार से इस मामले की गहनता से जांच करवाने की मांग की। उधर पुलिस अध्किारियों ने बताया कि अपने स्तर पर पूछताछ की जा रही है। जिन गायों की हालत बिगड़ रही है उनका उपचार वेटेनरी डाक्टरों द्वारा किया जा रहा है । मौके पर कृषि विभाग से तकनीशियनों की टीम के साथ पशुपालन विभाग से डाक्टरों की टीम पहुंच गई है। पुलिस ने चारा सप्लाई से जुड़े लोगों के साथ गौशाला के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

चारा सप्लाई करने वाले आढ़ती के खिलाफ मामला दर्ज

नगरनिगम आयुक्त ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की शहर के फूसगढ़ स्थित गौशाला में 45 गायों की अकस्मात मौत के कारणों का पता लगाने के लिए नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने, अतिरिक्त निगमायुक्त (ए.सी.) गौरव कुमार की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति गठित कर दी है। समिति में उप निगमायुक्त अरूण कुमार तथा मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश कुमार को शामिल किया गया है।

निगमायुक्त ने कमेटी को दो दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि गौशाला में गायों की मृत्यु कैसे हुई, जांच के बाद ही इसके कारणों का पता लग सकेगा। हालांकि उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और लोगों से अपील करते कहा है कि वे किसी तरह की अफवाह न फैलाएं और न ही अपुष्ट अफवाहों पर ध्यान दें। दूसरी ओर अतिरिक्त निगमायुक्त गौरव कुमार ने फूसगढ़ गौशाला का दौरा कर जांच शुरू कर दी है।

इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद, गौशाला का संचालन करने वाली संस्था बाबा बंसी वाले के प्रतिनिधि राजेश बंसल और गउओं को चारा डालने वाली लेबर से बात की और उनके ब्यान दर्ज किए। लेबर में से राम बाबू ने बताया कि जैसे ही 27 जनवरी को प्रात: 5 बजे वे गायों को चारा डालने गए, तो देखा कि कुछ गाय मृत पड़ी थी और कुछ तडफ़ रही थी। गायों की मृत्यु का दुखद दृश्य देख तुरंत सैक्टर 32-33 स्थित पुलिस थाना को सूचना दी गई और शहर की घास मंडी के आढती महिन्द्र सिंह चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें :  हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय इम्प्लोइज क्रिकेट क्लब की हुई शुरूआत

ये भी पढ़ें :  बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटीकरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

ये भी पढ़ें :  ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

Connect With Us: Twitter Facebook