Aaj Samaj (आज समाज),44th Medical Camp,पानीपत: रविवार को आदर्श एक विश्वास के द्वारा 44वां मेडिकल कैम्प व नेत्र जांच शिविर का आयोजन धर्मार्थ डिस्पेंसरी सनौली रोड पर किया गया, जिसमें डॉ रजत गुप्ता फिजिशियन, डॉ प्रियंका पटेल नेत्र रोग विशेषज्ञ, ओपीटी डॉ जोत सिंह राजा, डॉ प्रशांत शर्मा दंत रोग विशेषज्ञ ने 165 मरीजों के स्वास्थ्य की व नेत्रों की जांच की। आदर्श एक विश्वास द्वारा लगाए कैंप में मरीजों को नजर के चश्मे, दवाई, फेफड़ों की जांच निशुल्क की गई। सोसाइटी के प्रधान नवीन मुंजाल व सहसचिव हिमांशु गांधी ने बताया कि आई फ्लू का प्रकोप जोरो पर है इसके बचाव के लिए ये कैंप लगाया गया है। सोसाइटी के उपप्रधान गुलशन अरोड़ा, सचिव गौरव तागरा ने बताया कि सोसाइटी के द्वारा पानीपत के हर वार्ड में आई कैम्प लगाया जाएगा। इस अवसर पर सोसाइटी से अजय दुबे, अशोक कनोजिया, राकेश राजपूत, हरीश चुघ, वीरेंद्र जैन उपस्थित रहे।