Haryana News: हरियाणा में एचएसएससी के नाम से 44 सोशल मीडिया हैंडल

0
108
शत्रुजीत कपूर
शत्रुजीत कपूर

डीजीपी को भेजी लिस्ट में खुलासा, पुलिस-शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के भी नाम
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में सरकारी भर्तियों को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार को लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने बड़ा खुलासा किया है। आयोग की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि 44 ऐसे सोशल मीडिया हैंडल हैं, जिनके जरिए सरकारी भर्तियों को लेकर गलत जानकारी दी जा रही है। इनमें कुछ ऐसे भी हैं, जो सरकारी कर्मचारी हैं, और अपना यूट्यूब चैनल चला रहे हैं, जिसके जरिए वह आयोग के खिलाफ केस करने के नाम पर अभ्यर्थियों से पैसे की डिमांड भी कर रहे हैं। आयोग ने पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर से इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। एचएसएससी की ओर एक लेटर से शिक्षा विभाग के अउर को भी भेजा गया है, जिसमें शिक्षा विभाग के उन कर्मचारियों के नाम दिए गए हैं, जो सरकारी भर्तियों को लेकर गलत जानकारी दे रहे हैं। आयोग द्वारा डीजीपी को भेजे गए लेटर में यह भी खुलासा किया गया है कि कुछ यूट्यूबर्स जो सरकारी कर्मचारी हैं, उन्होंने एचएसएससी के आॅफिशियल नाम से अपने चैनल बनाए हुए हैं। एचएसएससी ने शिकायत में इस प्रकार के कुछ कर्मचारियों के नामों का भी जिक्र किया है। इसके अलावा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के नाम व लोगोे का अवैध इस्तेमाल भी यूट्यूबर्स कर रहे हैं। इनके जरिए ये रिजल्ट व एग्जाम संबधी जानकारी को लेकर भ्रांति भी फैला रहे हैं, जिससे आयोग की छवि धूमिल हो रही है।