44 people died after consuming poisonous alcohol due to coronavirus in Iran: ईरान में कोरोनावायरस के चलते जहरीली शराब पीने से 44 लोगों की मौत

0
345

नई दिल्ली। कोरानावायरस के कहर ने लोगों के दिलों में भय पैदा कर दिया है। इसके चलतें ईरान में कुछ लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया जिससे उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बताया जा रहा है कि ईरान में ये अफवाह फैली थी कि शराब के सेवन से कोरानावायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है।
वहां की एजेंसी इरना न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अह्वाज जोंडी शाहपुर यूनिवर्सिटी आॅफ मेडिकल साइंसेज के प्रवक्ता डॉक्टर अली इशनपौर ने कहा, जहरीली शराब पीने के चलते कुछ लोगों को इससे नुकसान हुआ है। अब तक इलाज के लिए देशभर में 270 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।