हैजा-डायरिया जैसी बीमारियां फैल रही, गंदे पानी का प्रकोप
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल के कुंजपुरा गांव में गंदा पानी पीने से गांव में हैजा और डायरिया जैसी बीमारियां फैल रही हैं। जिसके चलते गांव के 44 लोग फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले तीन महीने से उनके गांव में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। इसे पीकर लोग बीमार हो रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दो महीने में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। कल भी यही पानी पीने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। इसके विरोध में आज ग्रामीणों ने कुंजपुरा गांव से करनाल आने वाली सड़क पर जाम लगा दिया। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि जब तक उनके गांव में साफ पानी की सप्लाई नहीं हो जाती, तब तक वे सड़क से हटने वाले नहीं हैं। ग्रामीण मनोज, सहदेव, श्याम सिंह और राजेश ने बताया कि सोमवार से गांव में कीड़े और गंदा पीला पानी सप्लाई हो रहा है। सोमवार से गांव के 50 से ज्यादा लोग हैजा और डायरिया के शिकार हो चुके हैं। कुंजपुरा अस्पताल में कोई भी बेड खाली नहीं है। एक बेड पर दो से तीन मरीजों को ड्रिप लगाई गई है। गांव के इस अस्पताल में करीब 44 मरीज भर्ती हैं। जबकि कई लोगों को करनाल अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आ रहे गंदे पानी की सप्लाई को लेकर वे गांव के सरपंच से लेकर सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके हैं। पिछले दो महीने में वे करीब 10 बार डीसी और अन्य अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिला चुके हैं। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

एसएमओ-बोले गंदे पानी से लोग हो रहे बीमार

स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ संदीप कुमार ने बताया कि गांव में गंदा पानी आ रहा है। सोमवार से गांव के लोग ज्यादा बीमार हो रहे हैं। इस समय अस्पताल में करीब 44 मरीज भर्ती हैं। कुछ लोगों की तबीयत खराब हो गई थी, जिन्हें करनाल रेफर किया गया है। बीमारी से हुई मौतों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी मौत के कारणों की रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेंगे। फिलहाल लोगों को उपचार दिया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जाकर दवाइयां भी दे रही है।