44 अतिरिक्त गांवों को भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू

0
547

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर राज्य के 44 अतिरिक्त गांवों को भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू की है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के निदेशक/परिचालन आरके सोढ़ा ने स्वतंत्रता दिवस पर विद्युत सदन में ध्वजारोहण के उपरांत बताया कि निगम के तहत आने वाले कुल 3600 गांवों में से अब तक 2272 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में म्हारा गांव-जगमग योजना के उत्साहजनक परिणाम प्राप्त हुए हैं। देश के 41 बिजली वितरण निगमों की परफॉर्मेंस के आधार पर भारत सरकार द्वारा जारी सूची में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने गुजरात के बाद दूसरा स्थान हासिल किया है और निगम को +श्रेणी में शामिल किया गया है। उन्होंने समारोह में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 52 कर्मठ अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्य परायणता और निष्ठा से उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान-पत्र प्रदान किए।